Tuesday, April 28, 2009

उपलब्धियां

1997 में नागपुर में South Central cultural Zone की नेशनल कार्टून वर्कशॉप में मप्र का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला। कार्टून जगत के पितामह आरके लक्ष्मण साहब से पहली बार मुलाकात।

1997 भोपाल-- First Solo Cartoon Exhibition -- उद्घाटन -- श्री आरके लक्ष्मण।

2000-- भोपाल-- दूसरी Solo Cartoon Exhibition -- उद्घाटन -- श्री आरके लक्ष्मण।

2002 भोपाल --नेशनल कार्टून वर्कशॉप का कॉर्डिनेशन किया।

2003 भोपाल ---तीसरी Solo Cartoon Exhibition -- उद्घाटन -- चाचा चौधरी पिंकी और साबू के जन्मदाता मशहूर कार्टूनिस्ट प्राण।

कार्टून का सफर

1989 पढ़ाई के साथ ग्वालियर से प्रकाशित होने वाले स्वदेश अखबार में नियमित कार्टूनिस्ट।

1996 भास्कर ग्रुप के दैनिक नेशनल मेल से अंग्रेजी अखबारों में कार्य शुरू किया।

1998 अंग्रेजी अखबार क्रॉनिकल में कार्य प्रारंभ किया।

2004 में दैनिक जागरण में पहुंचा।

2005 दैनिक भास्कर में काम शुरू किया जो अभी तक निरंतर जारी है..अंतत: बीस साल इस धंधे में कट गए हैं। देखना है कितने और कटेंगे?